PGI Chandigarh's first phase of human trials of Oxford's covidshield vaccine has been successful. The condition of the three volunteers who were given the vaccine dose on September 25 in the trial is satisfactory. On Thursday, after the investigation report of blood samples of those volunteers, it has been decided that they will be given the second dose of vaccine on Saturday.
पीजीआई चंडीगढ़ में ऑक्सफोर्ड की कोविडशील्ड वैक्सीन के मानव परीक्षण का पहला फेज सफल रहा है। परीक्षण में 25 सितंबर को जिन तीन स्वयंसेवकों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी, उनकी स्थिति संतोषजनक है। गुरुवार को उन स्वयंसेवकों के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ये निर्णय लिया गया है कि उन्हें शनिवार को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
#CoronavirusIndiaUpdate #Chandigarh #PGI